
बीकानेर। आपातकाल की 50वीं बरसी के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा 27 जून को बीकानेर के रवींद्र रंगमंच में एक महत्वपूर्ण संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा की वरिष्ठ नेत्री स्मृति ईरानी मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगी। वह सुबह हवाई मार्ग से बीकानेर पहुंचेंगी और संगोष्ठी के साथ-साथ मीडिया से भी संवाद करेंगी।इस विशेष आयोजन की तैयारियों को लेकर भाजपा शहर कार्यालय में जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई और उसे सफल बनाने के लिए विभिन्न पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं।छाजेड़ ने बताया कि यह संगोष्ठी न केवल आपातकाल के दौर की ऐतिहासिक घटनाओं को स्मरण करने का माध्यम होगी, बल्कि वर्तमान पीढ़ी को लोकतंत्र के महत्व और उसकी रक्षा के संकल्प की ओर भी जागरूक करेगी। उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी के विचार और अनुभव इस अवसर को विशेष बनाएंगे।भाजपा ने इस संगोष्ठी में अधिक से अधिक नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया है, ताकि लोकतंत्र की इस ऐतिहासिक याद को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य, मुमताज भाटी, महामंत्री मोहन सुराणा समेत कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।