Share on WhatsApp

बीकानेर: खड़े ट्रक में जा घुसी स्कोर्पियो, हादसे में दो युवाओं की मौत, एक गंभीर घायल

बीकानेर: खड़े ट्रक में जा घुसी स्कोर्पियो, हादसे में दो युवाओं की मौत, एक गंभीर घायल

बीकानेर। बीकानेर जिले के नोखा क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में दो युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा बीकानेर बाइपास पर पांचू पुलिया के पास गुरु कृपा होटल के सामने दोपहर करीब 2:30 बजे हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान नोखागांव निवासी धीरज सियाग (19) पुत्र श्यामलाल सियाग और विकास सियाग (21) पुत्र हरिराम सियाग के रूप में हुई है। दोनों आपस में चचेरे भाई थे। हादसे में उनका रिश्तेदार राकेश गोदारा (23) निवासी सतरेन (नागौर) गंभीर रूप से घायल हुआ है।जानकारी के मुताबिक, तीनों युवक सतरेन गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। राकेश स्कॉर्पियो चला रहा था और धीरज व विकास को छोड़ने नोखागांव की ओर आ रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ।घटना की सूचना मिलते ही नोखा पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की सहायता से स्कॉर्पियो में फंसे शवों को बाहर निकाला। घायल राकेश को एंबुलेंस से नोखा के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीकानेर रेफर कर दिया गया।पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com