
बीकानेर। शहर के एमएस कॉलेज पुल पर शुक्रवार को एक स्कूटी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया और स्कूटी जलकर खाक हो गई।
आग लगते ही चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत स्कूटी से कूदकर अपनी जान बचा ली। गनीमत रही कि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
स्कूटी में आग किन कारणों से लगी, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों ने आग देखकर मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में मदद की।घटना के बाद राहगीरों में भी कुछ समय तक अफरा-तफरी का माहौल रहा।