बीकानेर। जिले के नापासर थाना क्षेत्र में 12वीं कक्षा की एक छात्रा के साथ अपहरण कर चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना 6 जनवरी की है, जिससे इलाके में आक्रोश फैल गया है।जानकारी के अनुसार पीड़िता रोज की तरह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। स्कूल के पास कार में सवार हंसराज और उसका एक साथी पहुंचे और छात्रा को जबरन गाड़ी में बिठाकर ले गए। आरोप है कि दोनों युवक कई घंटों तक कार में घुमाते रहे और इस दौरान छात्रा को डराकर-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया।पीड़िता के चिल्लाने पर रास्ते में ग्रामीणों को शक हुआ और उन्होंने कार का पीछा किया। खुद को घिरता देख आरोपी छात्रा को छोड़कर मौके से फरार हो गए। सूचना पर परिजन पहुंचे और पीड़िता को घर ले गए।मामले की जांच गंगाशहर सीओ हिमांशु शर्मा कर रहे हैं। एडिशनल एसपी चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने बताया कि परिजनों की ओर से नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई है।