

बीकानेर। जिले के खाजूवाला क्षेत्र से मंगलवार सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। वार्ड नं.1 निवासी दुकानदार रघुवीर कुम्हार अपनी दुकान से सुसाइड नोट लिखकर अचानक लापता हो गया।
युवक के परिजनों ने थाने में दी रिपोर्ट के अनुसार, रघुवीर सुबह दुकान से सुसाइड नोट छोड़कर कहीं गायब हो गया उसका फोन भी पहुंच से बाहर बताया जा रहा है। दुकान पर छोड़े अपने सुसाइड नोट में उसने लिखा है “मेरी बीवी मुझे मार डालेगी, मैं इसके हाथ से नहीं मरना चाहता” इसके अलावा उसने अपने ससुराल पक्ष के सास और दो सालों के नाम भी लिखे हैं।
घटना के बाद परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि रघुवीर कुम्हार लंबे समय से मानसिक तनाव में था। पुलिस अब सुसाइड नोट के आधार पर जांच में जुटी है।