Share on WhatsApp

बीकानेर: हेलमेट वितरण कर मनाया सचिन पायलट का जन्मदिन, सड़क सुरक्षा का दिया संदेश

बीकानेर: हेलमेट वितरण कर मनाया सचिन पायलट का जन्मदिन, सड़क सुरक्षा का दिया संदेश

बीकानेर। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट का जन्मदिन रविवार को यूथ कांग्रेस ने एक अलग अंदाज़ में मनाया। बीकानेर देहात यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवर कूकणा के नेतृत्व में पूगल रोड़ ट्रैफिक पाइंट के पास यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शहर में जरूरतमंद लोगों को हेलमेट वितरित किए और सड़क सुरक्षा का संदेश दिया।

 

इस अवसर पर कूकणा ने कहा कि आए दिन होने वाले सड़क हादसों में बड़ी संख्या में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं और इसकी सबसे बड़ी वजह है,हेलमेट का इस्तेमाल नहीं करना। उन्होंने कहा कि यदि लोग सजग होकर ट्रैफिक नियमों की पालना करें और हेलमेट पहनें तो अनेक जिंदगियां बचाई जा सकती हैं।

 

कूकणा ने बताया कि कांग्रेस नेता सचिन पायलट युवाओं के लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत रहे हैं। उनके जन्मदिन को सार्थक बनाने के लिए यूथ कांग्रेस ने यह सामाजिक पहल की है, ताकि लोगों में जागरूकता फैले और सड़क सुरक्षा को लेकर सकारात्मक माहौल बने।

 

हेलमेट वितरण कार्यक्रम में छात्र संघ अध्यक्ष व यूथ कांग्रेस की प्रदेश महासचिव निरमा मेघवाल सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने पायलट को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और सामाजिक सरोकार से जुड़े ऐसे कार्यक्रमों को आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com