
बीकानेर। शहर में एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। फोर्ट डिस्पेंसरी के पास अज्ञात बाइक सवारों ने दो महिलाओं के साथ लूट का प्रयास किया, जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।धोबी धोरा की रहने वाली मंजू बाला और अपूर्वा पणिया स्कूटी से अपने घर से सूरसागर जा रही थीं, तभी फोर्ट डिस्पेंसरी के पास बाइक सवार दो युवकों ने मंजू बाला के कान की बालियां और पर्स झपटने की कोशिश की। हालांकि महिलाओं की सतर्कता के चलते आरोपी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके और वहां से फरार हो गए।
गनीमत रही कि स्कूटी असंतुलित नहीं हुई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि जूनागढ़ के सामने से धोबीधोरा जाने वाली सड़क पर पर्याप्त रोशनी नहीं है, जिससे यह इलाका लुटेरों के लिए सुरक्षित अड्डा बनता जा रहा है।
यह वारदात न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि शहर में महिलाएं कितनी असुरक्षित महसूस कर रही हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इलाके में स्ट्रीट लाइट्स लगाई जाएं और पुलिस गश्त बढ़ाई जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।