Share on WhatsApp

बीकानेर: लूट के आरोपियों की सरेबाज़ार परेड, अपराधी बोले अपराध करना पाप हैं, कानून हमारा बाप हैं

बीकानेर: लूट के आरोपियों की सरेबाज़ार परेड, अपराधी बोले अपराध करना पाप हैं, कानून हमारा बाप हैं

बीकानेर। नया शहर थाना पुलिस ने लूट के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। सोयाबीन तेल कंपनी के कर्मी से आंखों में मिर्च डालकर लूट करने वाले छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को पुलिस ने आरोपियों को मौके पर लेकर सरेबाज़ार परेड कराई, जहां सभी आरोपी पछतावे में कहते नज़र आए अपराध करना पाप है, कानून हमारा बाप है।

 

यह वारदात नया शहर थाना इलाके में उस समय हुई थी जब सोयाबीन तेल कंपनी का कर्मचारी कैश लेकर जा रहा था। तभी आरोपियों ने योजना बनाकर उसकी आंखों में मिर्च डाल दी और नकदी लूटकर फरार हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी कावेंद्र सागर ने विशेष टीम का गठन किया। एएसपी सौरभ तिवारी के सुपरविजन और थाना प्रभारी की अगुवाई में टीम ने तकनीकी जांच और गहन पूछताछ के बाद छह आरोपियों को दबोच लिया।फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं। अपराधियों की सरेराह हुई इस परेड के दौरान लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस की तत्पर कार्रवाई की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com