Share on WhatsApp

बीकानेर: सड़क बनी डिलीवरी रूम, गढ्ढे में फंसीं गाड़ी में ही महिला ने दिया बच्चे को जन्म

बीकानेर: सड़क बनी डिलीवरी रूम, गढ्ढे में फंसीं गाड़ी में ही महिला ने दिया बच्चे को जन्म

बीकानेर : नेताओं के भाषणों में जिस विकास की दुहाई दी जाती है, उसकी असल तस्वीर शनिवार को नोखा में सामने आई। ग्रीनलैंड स्कूल के पास टूटी सड़क और गड्ढे साथ ही तेज बारिश के बीच अस्पताल जा रही गाड़ी रास्ते में गढ्ढों में अटक गई। इसी दौरान अचानक प्रसव पीड़ा बढ़ने पर महिला ने गाड़ी के अंदर ही बच्चे को जन्म दिया।

 

बारिश के बीच अचानक हुए इस घटनाक्रम से परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि गनीमत रही कि जच्चा-बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। परिजनों ने तुरंत दूसरी गाड़ी की व्यवस्था कर जच्चा-बच्चा को बागड़ी अस्पताल लेकर पहुँचे। बाद में गढ्ढों में फँसी हुई गाड़ी को निकाला गया।

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से खराब सड़कों और गड्ढों की समस्या बनी हुई है, लेकिन जिम्मेदारों की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। सड़कों की दुर्दशा स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com