
बीकानेर। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ट्रेनी डाक्टर के साथ हुए रेप-मर्डर मामले को लेकर पश्चिम बंगाल में विरोध कर रहे मेडिकल स्टूडेंट पर लाठीचार्ज के विरोध में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट ने केंडल मार्च निकालकर अपना विरोध जताया। मेडिकल कॉलेज से शुरू हुए इस केंडल मार्च में सैकड़ों की संख्या में रेजिडेंट डॉक्टर ने हिस्सा लिया। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ट्रेनी डाक्टर के साथ हुए रेप-मर्डर के बाद सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से जुड़े सभी अस्पतालों में रेजीडेंट चिकित्सकों ने संपूर्ण कार्य बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। रेजीडेंट चिकित्सक के साथ हुई हैवानियत के बाद जयपुर में रेजिडेंट चिकित्सक हड़ताल पर थे। देर रात को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने केंडल मार्च निकालकर पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । आपको बता दें कि कार्य बहिष्कार के दौरान इमरजेंसी और ICU का बहिष्कार नहीं किया जा रहा है। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अभिजीत का कहना है कि जब तक केंद्र सरकार रेजीडेंट चिकित्सकों के लिए प्रोटेक्शन बिल नहीं लाती या इसे लेकर कोई ठोस आश्वासन नहीं देती, तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।
बाइट अभिजीत, रेजिडेंट डॉक्टर।