
बीकानेर से बड़ी खबर सामने आई है। कांग्रेस नेता रामनिवास कूकणा, कृष्ण गोदारा और हरीराम गोदारा सहित कुल 11 लोगों को बीकानेर सेशन कोर्ट ने जमानत दे दी है। कोर्ट के आदेश से सभी को बड़ी राहत मिली है।
जानकारी के अनुसार, सभी को आयुष्मान हार्ट हॉस्पिटल के खिलाफ चल रहे आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किया गया था। करीब छः दिन बाद सेशन कोर्ट ने सभी को जमानत प्रदान की है।इस मामले में एडवोकेट रामरतन गोदारा ने पैरवी की और कोर्ट से सभी आरोपियों को राहत दिलाई।