बीकानेर। मुक्ताप्रसाद नगर के सेक्टर-10 में मंगलवार अल सुबह बदमाशों ने फिरौती नहीं मिलने पर सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। बाइक पर आए बदमाशों ने रेलवे कर्मचारी श्याम सुन्दर सोनी के घर के बाहर खड़ी कार में पेट्रोल डालकर आग लगा दी और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
घटना रात करीब ढाई बजे की है। आग लगने से कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। शोर सुनकर घर के लोग बाहर आए, तभी बदमाशों ने 5 लाख रुपए की फिरौती नहीं देने पर गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी।
सूचना मिलने पर मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पीड़ित की रिपोर्ट के अनुसार लुकमान सहित 3-4 लोगों ने पहले से मांगी जा रही फिरौती के दबाव में यह वारदात की है।श्यामसुन्दर सोनी ने बताया कि 23 दिसंबर को आरोपियों ने व्हाट्सएप के जरिए 5 लाख रुपए की मांग की थी। रकम नहीं देने पर उन्होंने पहले ही थाने में मामला दर्ज करा दिया था, जिसकी जांच जारी है। पीड़ित के अनुसार आरोपियों के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।