Share on WhatsApp

बीकानेर: रंधावा का अंता चुनाव पर बड़ा बयान, बोले ट्विटर से एमएलए  नहीं बनते

बीकानेर: रंधावा का अंता चुनाव पर बड़ा बयान, बोले ट्विटर से एमएलए नहीं बनते

बीकानेर। किसान नेता दिवंगत रामेश्वर डूडी के निधन पर शोक जताने बीकानेर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हर्ष रंधावा ने अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सभी वरिष्ठ नेताओं से राय लेकर प्रमोद जैन भाया को उम्मीदवार बनाया है। रंधावा ने दावा किया कि कांग्रेस निश्चित रूप से यह चुनाव जीतेगी।

 

*ट्विटर से टिकट नहीं मिलते*

नरेश मीणा को टिकट नहीं देने के सवाल पर रंधावा ने कहा, तीन साल में कभी भी नरेश मीणा मुझसे मिलने नहीं आए। अंता उप चुनाव में टिकट तो यहां के किसी नेता को ही मिलना है, मुझे पंजाब से लाकर तो टिकट देना नहीं है। उन्होंने साफ किया कि ट्विटर से टिकट नहीं मिलते।

 

*पार्टी में नहीं, आवेदन भी नहीं फिर कैसे मांगे टिकट*

उन्होंने कहा, जो हमारी पार्टी में नहीं है, जिसने आवेदन भी नहीं किया, वह टिकट मांग रहा है यह कैसे संभव है?”

 

*अमेरिका और पाकिस्तान पर भी बोले रंधावा*

मनमोहन सरकार पर पाकिस्तान को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के सवाल उठाने को लेकर रंधावा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को मोदी सरकार से देशभक्ति का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए,

रंधावा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा,पहली बार ऐसा हुआ कि अमेरिका पाकिस्तान की ओर पंचायती कर रहा है। मोदी जी तो बात करते हैं, लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ पाकिस्तान की सेना प्रमुख चाय-नाश्ता करते हैं ये देश के लिए शर्म की बात है। सन 1972 में कांग्रेस ने ही पाकिस्तान के दो टुकड़े हमने किए, लेकिन कभी अमेरिका बीच में नहीं आया।

 

*संगठन सर्जन अभियान से कांग्रेस को मजबूती मिलेगी*

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रहे संगठन सर्जन अभियान से कांग्रेस जमीनी स्तर पर मजबूत होगी। हर वह व्यक्ति जो पार्टी की सेवा करना चाहता है और सक्षम है, उसे आगे आने का मौका मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com