Share on WhatsApp

बीकानेर: राजस्थान अधीनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ चुनाव,भंवरलाल व्यास बने नए अध्यक्ष

बीकानेर: राजस्थान अधीनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ चुनाव,भंवरलाल व्यास बने नए अध्यक्ष

बीकानेर। राजस्थान अधीनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ, बीकानेर के अध्यक्ष पद का निर्वाचन शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में दो प्रत्याशी भंवरलाल व्यास एवं शिवकुमार आर्य के बीच कड़ा मुकाबला रहा।

 

कुल 276 पंजीकृत मतदाताओं में से 267 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिससे मतदान प्रतिशत 96.74% रहा। मतगणना में भंवरलाल व्यास को 221 मत मिले, जबकि शिवकुमार आर्य को 45 मत प्राप्त हुए। एक मत अमान्य घोषित किया गया। इस प्रकार भंवरलाल व्यास 176 मतों के भारी अंतर से विजयी होकर संघ के नए अध्यक्ष निर्वाचित हुए।

 

मतदान एवं मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया विभाग के अधिकारियों — मोहम्मद अली, विक्रम स्वरूप जाखड़, राजेश सोनी, नथमल पारीक, नरेन्द्र पांडिया, घनश्याम मेघवाल एवं गिरीश सोनी (सभी प्रोग्रामर) की देखरेख में सम्पन्न हुई।

 

ऑनलाइन मतदान से संबंधित समस्त तकनीकी कार्य महेश महला, सहायक प्रोग्रामर द्वारा सुचारू रूप से सम्पन्न किया गया।

चुनाव के दौरान मतदान दल में जयप्रकाश राणा, अनिल बारिया, कैलाश सुथार, अनिल पवार, हरीसिंह बारठ, दीपांशु पाण्डे एवं विजयपाल सक्रिय रूप से शामिल रहे और निर्वाचन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाया।भंवरलाल व्यास की जीत के साथ संघ में नई कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com