

बीकानेर : दो अलग-अलग हादसे, दो की दर्दनाक मौत
बीकानेर। जिले में दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पहला हादसा देशनोक थाना क्षेत्र में आज सुबह करीब 5:30 बजे हुआ, जब एक बुजुर्ग व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसा देशनोक पुलिया के नीचे रेलवे स्टेशन फाटक के पास हुआ। मृतक की पहचान नेहरू बस्ती देशनोक निवासी भानीराम पुत्र लिच्छूराम (65) के रूप में हुई है। बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।
दूसरा हादसा देर रात उदयरामसर के पास हुआ, जहां रेलवे ट्रैक के पास एक युवक मृत अवस्था में मिला। घटना उदयरामसर फाटक से लगभग एक किलोमीटर आगे देशनोक की दिशा में बताई जा रही है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई प्रतीत होती है। मृतक की पहचान मिले दस्तावेजों के आधार पर भोला कुमार पुत्र शंकरलाल (40), निवासी उकलाना, जिला हिसार के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी मिलने पर ख़िदमतगार खादिम सोसाइटी से सोएब, हाजी जाकिर, हाजी नसीम आदि और असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर से राजकुमार खड़गावत, मो. जुनैद खान, मलंग बाबा, इमरान, आसुराम कच्छावा आदि मौके पर पहुंचे और सहयोग किया।
फिलहाल दोनों शवों को पीबीएम अस्पताल लाया गया है और मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने हादसों के संबंध में जांच शुरू कर दी है।