बीकानेर। नया शहर थाना क्षेत्र के नत्थानियो की सराय इलाके में वोल्टेज समस्या, क्षतिग्रस्त मीटर और पुराने तार बदलने पहुंची बिजली कंपनी की टीम के साथ मंगलवार को धक्का-मुक्की का मामला तूल पकड़ने लगा है।घटना के बाद नत्थूसर गेट क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया और बिजली कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि कंपनी अधिकारी बिना किसी पूर्व सूचना घरों में घुसकर मीटर उतारने का प्रयास कर रहे थे, जिससे नाराजगी फैल गई। वहीं कंपनी अधिकारियों का कहना है कि यह कार्य नियमित सुधार कार्य के तहत किया जा रहा था, लेकिन अचानक भीड़ ने अभद्रता और विरोध शुरू कर दिया।घटना की सूचना नया शहर थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क जाम को हटाकर स्थिति नियंत्रित की। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बिना सूचना के मीटर उठाने और घरों में घुसने जैसी कार्रवाई पर रोक लगाई जाए और आमजन को राहत दी जाए। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और अभी तक कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
*यह है विवाद की वजह*
- दरअसल बीकेसीईएल एईएन नितेश कुमार सहित बीकेईएसएल के अधिकारी-कर्मचारी नियमित सुधार कार्य के लिए नथानियो की सराय इलाके में पहुंचे थे। टीम मीटर बदलने और तारों की मरम्मत का कार्य कर रही थी, तभी कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू किया। देखते ही देखते यह विवाद बढ़ गया और कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की की घटना हो गई।