Share on WhatsApp

बीकानेर : पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां तेज़, कई केन्द्रीय मंत्री,राज्यपाल,मुख्यमंत्री रहेंगे मौजूद

बीकानेर : पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां तेज़, कई केन्द्रीय मंत्री,राज्यपाल,मुख्यमंत्री रहेंगे मौजूद

बीकानेर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 मई को प्रस्तावित बीकानेर दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दो दिवसीय दौरे पर बीकानेर पहुंच रहे हैं। शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री शर्मा 21 मई को दोपहर 2:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगे और सीधे सर्किट हाउस जाएंगे। यहां वे लगातार बैठकों के माध्यम से दौरे की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।मुख्यमंत्री देशनोक स्थित करणी माता मंदिर परिसर में प्रधानमंत्री की प्रस्तावित दौरे का भी निरीक्षण करेंगे। केंद्रीय रेल, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव कल से दो दिवसीय दौरे पर बीकानेर पहुचेंगे । प्रधानमंत्री मोदी के बीकानेर दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री कल साय 4 बजे दिल्ली केंट से रवाना हो कर रात्री 9 बजकर 10 मिनट पर बीकानेर रेलवे स्टेशन पहुचेंगे। उसके बाद केंद्रीय रेलमंत्री देशनोक पहुचेंगे। वें रात्रि विश्राम बीकानेर में करेंगे । अगले दिन 22 मई को माननीय प्रधानमंत्री की द्वारा विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे ।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रवक्ता मनीष सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्री शर्मा 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभी कार्यक्रमों में उनके साथ रहेंगे।वहीं, वहीं पलाना में होने वाली प्रधानमंत्री की सभा की तैयारियां भी जोरों पर है। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे भी 22 मई को बीकानेर आएंगे। वे जयपुर से वायु मार्ग के जरिए सुबह 9:30 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से सड़क मार्ग द्वारा देशनोक जाएंगे। राज्यपाल बागडे प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों में भाग लेंगे।इसके अलावा केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और प्रदेश सरकार के कई मंत्री भी प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा और व्यवस्था के लिहाज़ से प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *