बीकानेर।शहर की सड़कों पर लगातार बढ़ते अतिक्रमण और उससे बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर अब सिटी पुलिस पूरी तरह एक्टिव नजर आ रही है। निगम और बीडीए द्वारा अतिक्रमण हटाने के बाद कुछ ही दिनों में हालात जस के तस हो जाने की शिकायतों के बीच आज पुलिस ने ग्राउंड जीरो पर उतरकर ठोस कार्रवाई की।एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में सीओ सिटी अनुज डाल, टीआई नरेश निर्वाण और नया शहर थानाधिकारी कविता पूनिया की देखरेख में शहर के विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण हटवाया गया। पुलिस के लवाजमे के साथ जैसलमेर रोड, जस्सूसर गेट सहित कई संवेदनशील क्षेत्रों में सर्च और सुरक्षा अभियान चलाया गया।
टीआई नरेश निर्वाण ने बताया कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। अतिक्रमण के साथ-साथ अवैध नशे की बिक्री और अन्य अव्यवस्थाओं पर भी पुलिस की कड़ी नजर है। अभियान के दौरान पुलिस ने आमजन को जागरूक करते हुए समझाइश भी की।