
बीकानेर जिले में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री के खिलाफ पुलिस की मुहिम तेज हो गई है। पिछले दो दिनों में विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई कार्रवाइयों में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनसे करोड़ों रुपये मूल्य का मादक पदार्थ बरामद किया गया है।डीएसटी,सदर थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान में भुट्टो के बास इलाके से 31.82 ग्राम स्मैक के साथ 20 वर्षीय आरोपी मुशरफ अली को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी कुलदीप चारण ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बरामद मादक पदार्थ की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।पुलिस का कहना है कि मादक पदार्थों की अवैध तस्करी और बिक्री के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।