
बीकानेर।करीब एक सप्ताह पहले नयाशहर थाना क्षेत्र में एक महिला से हुई लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम अरुण नायक (20), निवासी पाबू मंदिर, चौखूंटी फाटक, और सोनू नायक (20), निवासी गोगागेट हैं।
गिरफ्तारी में इन पुलिसकर्मियों की रही अहम भूमिका:
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में हैड कांस्टेबल शीशराम, कांस्टेबल पुरूषोत्तम, कपिल कुमार और नरेश कुमार शामिल रहे, जिनमें पुरूषोत्तम, कपिल और नरेश की विशेष भूमिका रही।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
*यह था पूरा घटनाक्रम*
19 जुलाई की देर शाम रामदेव पार्क के पास कीकाणी व्यासों के चौक निवासी कीर्ति पुरोहित टैक्सी से मुरलीधर बगीची से घर लौट रही थीं। इस दौरान तीन नकाबपोश युवकों ने उनकी मोटरसाइकिल से पीछा कर उन्हें रोक लिया और उनका बैग छीनकर फरार हो गए।
घटना के तुरंत बाद कीर्ति के पति जुगल पुरोहित ने नयाशहर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
1. बीकानेर: महिला से बैग लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक अब भी फरार
2. नकाबपोश लुटेरों की पहचान कर पुलिस ने किया खुलासा, नयाशहर थाना की कार्रवाई
3. रामदेव पार्क के पास हुई लूट का पर्दाफाश, बाइक सवार लुटेरे थे युवक
4. महिला से लूट का मामला सुलझा, आरोपियों से पूछताछ जारी, तीसरे की तलाश में पुलिस