
बीकानेर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में संचालित एक स्पा सेंटर पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। यह छापेमारी श्री मद् मार्केट स्थित एंजल टच स्पा पर की गई, जहां से पुलिस ने तीन युवतियों सहित कई युवकों को हिरासत में लिया है।
सूत्रों के अनुसार, लंबे समय से इस स्पा सेंटर की गतिविधियों पर संदेह जताया जा रहा था। मिली शिकायतों के आधार पर सीओ सिटी श्रवणदास संत सहित कोतवाली थाना पुलिस ने यहां दबिश दी। छापेमारी के दौरान पुलिस को कई संदिग्ध गतिविधियों के प्रमाण भी मिले हैं।
हिरासत में लिए गए युवकों और युवतियों से थाने में पूछताछ की जा रही है। वहीं, स्पा संचालक के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस ने स्पा से कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की है, हालांकि अधिकारियों की ओर से अभी तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।