बीकानेर।शहर के रानीबाजार क्षेत्र में चौपड़ा कटला के पास स्थित गंगोत्री कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार शाम कोटगेट थाना पुलिस ने दबिश देकर दो विदेशी महिलाओं सहित कुल पांच महिलाओं को बरामद किया है। बिना सूचना विदेशी महिलाओं को ठहराने के मामले में उन्हें लाने वाले व्यक्ति और कॉम्प्लेक्स मालिक के खिलाफ विदेशी विषयक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोटगेट थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि गंगोत्री कॉम्प्लेक्स के अलग-अलग कमरों में महिलाओं से अनैतिक गतिविधियां कराए जाने की सूचना मिली थी। इस पर सीओ सिटी अनुज डाल और महिला पुलिस जाब्ते के साथ दबिश दी गई। कार्रवाई के दौरान दो विदेशी महिलाएं और तीन अन्य राज्यों से लाई गई महिलाएं बिना किसी सूचना के रह रही मिलीं।
पुलिस के अनुसार महिलाओं को सीकर निवासी बाबूलाल सैनी यहां लेकर आया था, जो पूर्व में हीरालाल मॉल में मसाज पार्लर संचालित कर चुका है। सीआईडी विशेष शाखा के एसआई भोमसिंह की रिपोर्ट पर बाबूलाल सैनी और कॉम्प्लेक्स मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
बरामद विदेशी महिलाओं की पहचान नारगिजा कुरबोनोवा (कजाकिस्तान) और ट्यूचिवा नीलूफर (उजबेकिस्तान) के रूप में हुई है। दोनों भारत कब और कैसे आईं तथा बीकानेर में कब से रह रही थीं, इसकी जांच की जा रही है। सभी महिलाओं को पीबीएम अस्पताल परिसर स्थित सखी सेंटर भेजा गया है।
पुलिस ने स्पष्ट किया कि किसी भी विदेशी नागरिक को होटल, मकान या अन्य स्थान पर ठहराने से पहले सी-फॉर्म भरना अनिवार्य है, जिसे सीआईडी जोन में जमा कराना होता है। इसके बिना विदेशियों का प्रवास विदेशी विषयक अधिनियम की धारा 25 का उल्लंघन माना जाता है। मसाज पार्लर, स्पा या अन्य व्यवसायिक गतिविधियों की आड़ में अनैतिक या संदिग्ध गतिविधियां संचालित करने वालों पर लगातार नजर रखी जा रही है और आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।