

बीकानेर। जामसर थाना पुलिस ने विशेष अभियान एरिया डोमिनेशन के तहत 25 हजार रुपए के ईनामी वारंटी रामनिवास विश्नोई (21) को गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर सामूहिक दुष्कर्म, अपहरण व लूटपाट के गंभीर आरोप हैं और वह करीब दो साल से फरार चल रहा था।
आईजी बीकानेर रेंज हेमन्त कुमार शर्मा व एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में गठित टीम ने आरोपी को दबोचा। पुलिस के अनुसार आरोपी रामनिवास पुत्र राजाराम हाल निवासी मोडायत बज्जू सामूहिक दुष्कर्म, अपहरण, लूटपाट जैसे जघन्य मामलों में वांछित था। आरोपी इतना शातिर था कि उसके विरुद्ध मामला दर्ज होते ही वह फरार हो जाता था। पुलिस की टीम ने तकनीक, मुखबिरों की सूचना के जरिए आरोपी को ट्रेस आउट किया । आरोपी गुजरात केक्षभुज में मजदूरी करने के नाम पर भेष बदलकर भुज में छिपा हुआ था। फिलहाल पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है।