बीकानेर शहर में पुलिस का अपराधियों के ख़िलाफ़ ताबड़तोड़ अभियान जारी है। पूगल रोड पर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार बदमाशों को दबोच लिया। मामला मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।जानकारी के अनुसार, ये बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता से उनके मंसूबे पूरे नहीं हो पाए। एएसपी सिटी सौरभ तिवारी के नेतृत्व में मुक्ता प्रसाद थानाधिकारी विजेंद्र सिला की टीम ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ लिया।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिकअप गाड़ी भी बरामद की है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने पूरे शहर में नाकेबंदी और रात्रि गश्त को और कड़ा कर दिया है।एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में बीकानेर पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। हाल ही में जीडीपी द्वारा प्रदेशभर में नाकेबंदी के निर्देश जारी किए गए थे, जिसके बाद बीकानेर पुलिस अब जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर काम करते हुए अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है।