Share on WhatsApp

बीकानेर:  पुलिस का शहर के कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन, कई संदिग्ध हिरासत में

बीकानेर: पुलिस का शहर के कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन, कई संदिग्ध हिरासत में

बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र की कादरी कॉलोनी में लगातार बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने सोमवार को बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया। गंगाशहर थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कॉलोनी में घर-घर तलाशी ली और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए कई लोगों को हिरासत में लिया।इस दौरान पुलिस ने कुछ संदिग्ध दस्तावेज और मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। थानाधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण के उद्देश्य से की गई है।फिलहाल हिरासत में लिए गए संदिग्धों से पूछताछ जारी है और उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। इससे पहले रविवार देर रात को शहर के होटल-ढाबों व थड़ियों-खोखो की जांच के लिए अभियान चलाया गया। अभियान में सदर, जय नारायण व्यास कॉलोनी एवं बीछवाल थाना पुलिस ने संयुक्त छानबीन की।एएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि आर्मी एरिया के पास संचालित होटल-ढाबों, थड़ी-खोखों की जांच-पड़ताल की गई। इनमें स्थानीय व दूसरे राज्यों से आकर काम करने वालों के आधार कार्ड चेक किए। पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद देशभर में ‘पाकिस्तानियों व बांग्लादेशियों की तलाशी चल रही है। इसी के तहत बीकानेर में छानबीन शुरू की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *