Share on WhatsApp

बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जुए के अड्डे पर छापा, छह जुआरी गिरफ्तार, अफ़ीम भी बरामद

बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जुए के अड्डे पर छापा, छह जुआरी गिरफ्तार, अफ़ीम भी बरामद

बीकानेर। दीपावली से पहले जुआरियों पर शिकंजा कसते हुए गंगाशहर पुलिस ने शनिवार रात बड़ी कार्रवाई की। थाना प्रभारी मोनिका के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंगलम सिटी स्थित फ्लैट नंबर 742 पर दबिश दी, जहां जुए का अड्डा संचालित हो रहा था। पुलिस ने मौके से छह जुआरियों को गिरफ्तार किया है।

 

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने जुए की रकम 43 हजार रुपए नकद और एक आरोपी के पास से 71 ग्राम अफ़ीम बरामद की। सभी आरोपियों के खिलाफ संगठित अपराध के तहत जुआ अधिनियम और एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।

 

एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन और एएसपी सिटी सौरभ तिवारी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस की त्वरित टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दीपावली पर्व को देखते हुए पुलिस ने जुआरियों और नशे के कारोबार पर विशेष निगरानी के निर्देश दिए हैं। आने वाले दिनों में ऐसे अड्डों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com