
बीकानेर। शहर के एक मेले में जलपरी बनकर दर्शकों का मन मोहने वाली विदेशी महिला ने जब पुलिस के सामने अपनी आपबीती सुनाई, तो सब हैरान रह गए। बीकानेर में आयोजित एक मेले में फिश टैंक के अंदर जलपरी के किरदार में नजर आने वाली यह विदेशी युवती अब खुद इंसाफ की गुहार लगा रही है।
महिला ने बीछवाल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसी मेले के आयोजक दिनेश गौड ने एक होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया। फिलीपींस से वर्किंग वीजा पर भारत आई इस महिला को उम्मीद नहीं थी कि उसके साथ इस तरह की वारदात हो जाएगी, वह भी उस व्यक्ति के हाथों जिसके साथ वह काम कर रही थी।
जैसे ही यह मामला सामने आया, पुलिस हरकत में आई और आरोपी दिनेश गौड को हिरासत में ले लिया गया। महिला का मेडिकल मुआयना पीबीएम अस्पताल में करवाया गया, जहां मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है।बीकानेर एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। पूरे मामले की जांच प्रशिक्षु आईपीएस विशाल जांगिड़ कर रहे हैं।पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि महिला को मेला आयोजन में काम देने से लेकर होटल तक पहुंचाने तक कौन-कौन लोग जिम्मेदार थे।