
बीकानेर। बीछवाल थाना पुलिस ने स्मैक तस्करी के एक अहम मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए 10 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार भुट्टो का मोहल्ला निवासी लक्की भुट्टा स्मैक की खरीद-फरोख्त में संलिप्त था और उसके खिलाफ 17 ग्राम स्मैक बरामदगी का मामला दर्ज किया गया था।आरोपी लक्की लंबे समय से फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही के दौरान पुलिस ने फरार इनामी अभियुक्त लक्की भुट्टा को धर दबोचा। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।