Share on WhatsApp

बीकानेर: पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर मदन बिश्नोई को दबोचा,अन्य आरोपियों की तलाश तेज

बीकानेर: पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर मदन बिश्नोई को दबोचा,अन्य आरोपियों की तलाश तेज

नोखा। मुकाम गांव में फायरिंग कर आमजन में भय का माहौल फैलाने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश को नोखा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल की।पुलिस के अनुसार, 13 अक्टूबर को मुकाम गांव में कुछ बदमाशों ने खुलेआम फायरिंग की थी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई थी। वायरल वीडियो की जांच में सामने आया कि इस घटना में शामिल आरोपी थाना क्षेत्र के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर हैं जिनमें मदन बिश्नोई निवासी उडसर हाल वेयरहाउस, नोखा, सुरेश उर्फ सुशिया शिकारी निवासी जोरावरपुरा, सचिन बिश्नोई उर्फ शूटर बिश्नोई निवासी माडिया हाल सलुण्डिया रोड, नोखा, दिनेश बिश्नोई निवासी बनिया थाना जसरासर और सात–आठ अन्य व्यक्ति शामिल थे।

 

पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कैलाश सिंह सान्दू और वृताधिकारी नोखा हिमांशु शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी अरविंद कुमार भारद्वाज के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर मदन बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी से अन्य सह-अभियुक्तों के बारे में गहन पूछताछ जारी है और शेष फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस की कई टीमें सक्रिय हैं।

 

कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम:

उप निरीक्षक सुरेश भादू, कॉन्स्टेबल सतीश मूंड, तेजाराम, संजय, रामेश्वर और बलबीर शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com