Share on WhatsApp

बीकानेर : पुलिस की कार्रवाई: सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते चार युवक गिरफ्तार, 45,300 रुपये जब्त

बीकानेर : पुलिस की कार्रवाई: सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते चार युवक गिरफ्तार, 45,300 रुपये जब्त

बीकानेर। नयाशहर पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते चार युवकों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की। यह कार्रवाई विश्वकर्मा गेट के अंदर काली माता मंदिर के पास की गई, जहां पुलिस ने दबिश देकर मौके से 45,300 रुपये नकद व ताश की गड्डी जब्त की।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बंगलानगर निवासी हनुमान, जवाहर नगर निवासी शिवकुमार व्यास, ईदगाह के पीछे रहने वाले सुरेन्द्र और धर्मनगर द्वार के अंदर रहने वाले गौरीशंकर के रूप में हुई है। पुलिस ने चारों के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के आरोप में 13 आरपीजीओ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।कार्रवाई के बाद चारों आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *