बीकानेर। पंजाब नेशनल बैंक के बीकानेर मंडल कार्यालय द्वारा मिड कॉरपोरेट सेंटर, सदुलगंज में आयोजित रिटेल आउटरीच कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य बैंक की रिटेल बैंकिंग सेवाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाना और आमजन में वित्तीय जागरूकता को बढ़ावा देना रहा।
कार्यक्रम के दौरान बैंक की प्रमुख रिटेल योजनाओं-आवास ऋण, वाहन ऋण, व्यक्तिगत ऋण, जमा योजनाएँ, डिजिटल बैंकिंग सेवाएँ एवं बीमा उत्पादों की विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर उपस्थित ग्राहकों की शंकाओं का समाधान किया गया और नए ग्राहकों को जोड़ने के लिए विशेष पहल की गई। बैंक के प्रधान कार्यालय उप महाप्रबंधक प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि रिटेल आउटरीच जैसे कार्यक्रम ग्राहकों के साथ सीधा संवाद स्थापित करने और उनकी आवश्यकताओं को समझने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक सदैव ग्राहक संतुष्टि को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है।बीकानेर मंडल के मंडल प्रमुख एवं उप महाप्रबंधक राजेन्द्र मोहन शर्मा ने कहा कि बैंक का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक लोग आधुनिक, सुरक्षित और सरल बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजन वित्तीय साक्षरता और ग्राहक सहभागिता को बढ़ाने में अत्यंत प्रभावी हैं।
सहायक महाप्रबंधक एस. एन. पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम में 191 ग्राहकों से कुल 39.19 करोड़ रुपये के प्रस्ताव प्राप्त हुए। उन्होंने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक भविष्य में भी वित्तीय समावेशन, गुणवत्तापूर्ण ग्राहक सेवा और बैंकिंग सेवाओं के विस्तार के लिए ऐसे कार्यक्रम जारी रखेगा।