बीकानेर।जिले के छतरगढ़ कस्बे के वार्ड 11 में प्लॉट को लेकर विवाद देर रात हिंसा में बदल गया। आरोप है कि कैंपर सवार कुछ बदमाश वार्ड 11 में पहुंचे और विवादित प्लाट पर कब्जे करने के उद्देश्य से महिलाओं पर हमला कर दिया। विरोध करने पर परमा देवी और सुशीला देवी के साथ जेई तथा चौसंगी से मारपीट की गई।
बीच-बचाव करने पहुंचे लोगों पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया। इस दौरान कैंपर वाहन से टक्कर मारने की कोशिश तक की गई। इस दौरान किसी ने मारपीट की इस पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया।यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल वायरल हो रहा है, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
घटना की जानकारी मिलने पर छतरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची, हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी हुई है।