
बीकानेर । शहर के जोड़बीड़ के पास स्थित एक आवासीय कॉलोनी बरसाती पानी से जलमग्न हो गई है। लोगों के घरों के अंदर तक पानी पहुंच गया है। स्थिति ये है कि लोग अपने कॉलोनी से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। जोडबीड के गंदे नाले की पाल एक बार फिर टूट गई है। जिससे वहां स्थित बजरंग विहार में पानी पहुंच गया। पूरे शहर का गंदा पानी इसी क्षेत्र से होकर आगे जाता है। इस बीच कई जगह पाल टूटने के कारण गंदा पानी लोगों के घरों के अंदर घुस जाता है। कुछ दिन पहले भी इस क्षेत्र में गंदे पानी के नाले की पाल टूटने के कारण पानी घरों में घुस गया था।
*लोग घरों में कैद रहने को मजबूर*
कई घरों के अंदर तक पानी पहुंच गया है। जिससे लोग घरों के अंदर कैद हो गए। घरों के अंदर और बाहर दोनों तरफ पानी होने के कारण लोग बमुश्किल ही बाहर जा पा रहे हैं। इससे पहले यहां बारिश का इतना पानी भर गया था कि छतों पर ही रात गुजारनी पड़ी। कालोनी निवासी प्रमोद माथुर ने जिला प्रशासन पर उदासीनता के आरोप लगाते हुए कहा कि हम क ई बार इस मुद्दे को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंप चुके हैं लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया। बरसात के दिनों में हर साल हमारे घरों के आगे गंदा पानी पसरा रहता है। क ई घरों के अंदर तक पानी घुस चुका है। जिसके चलते हमारा जीना दुश्वार हो गया है। घरों के आगे तीन से चार फुट तक घरों के आगे पानी भरा हुआ है। जिला प्रशासन हमें जल्द से जल्द इससे राहत दिलाए ।