
बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक ओर हजारों मरीज इलाज के लिए अस्पताल आते हैं, वहीं दूसरी ओर अस्पताल परिसर अब आशिकी और अश्लील हरकतों का अड्डा बन चुका है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है।
वीडियो में एक कार के अंदर युवक-युवती आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं। कार की खिड़की पर पर्दा लगाया गया था, लेकिन छिपकर बनाई गई इस वीडियो ने सारी हकीकत खोल दी। युवक को बनियान में कार की पिछली सीट से आगे आते देखा गया, जबकि युवती कपड़े ठीक करती नजर आई। इस नजारे ने लोगों के होश उड़ा दिए और पीबीएम प्रशासन की लापरवाह सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
खबर है कि इससे पहले भी ट्रॉमा सेंटर की पार्किंग और चर्म एवं रति रोग विभाग के बाहर देर रात शराब पार्टियां होती रही हैं। कई जगहों पर अंधेरा और सुरक्षा गार्डों की गैरमौजूदगी ने असामाजिक तत्वों को खुली छूट दे रखी है।क्या पीबीएम प्रशासन किसी बड़ी वारदात का इंतजार कर रहा है? आखिर मरीजों के अस्पताल को प्रेमी युगलों का अड्डा बनने क्यों दिया जा रहा है?बीकानेर संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल अब इलाज से ज्यादा अपने शर्मनाक किस्सों और लापरवाही के लिए चर्चा में है।
हालांकि *वॉइस आफ बीकानेर*सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।*