Share on WhatsApp

बीकानेर: पीबीएम अस्पताल प्रशासन के दावे हवा ,अस्पताल बना दरिया ,कहीं वार्ड में घुसा पानी, कहीं छत टपकी,अस्पताल में जमा पानी की पोल खोलती तस्वीरें

बीकानेर। गुरुवार रात को हुई कुछ घंटों की बारिश ने जिला प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी।एक ओर जहां शहर के निचले इलाकों में कई क ई फीट पानी जमा हो गया तो वहीं कुछ घंटों की बारिश का असर संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में भी देखने को मिला। अस्पताल के वाई वार्ड में पहले तो छत का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया उसके बाद छत से टपकते पानी से पूरा वार्ड पानी पानी हो गया। वही हार्ट अस्पताल के आगे लगभग तीन -तीन फीट पानी से निकलते मरीजो के परिजन अस्पताल की व्यवस्थाओं को कोसते दिखे। अस्पताल के एफ वार्ड में तो वार्ड के हिस्से को जलजमाव के चलते खाली ही करवाना पड़ा। वही जनाना अस्पताल में भी सीवर लाइन चाक होने के चलते सड़कों पर सीवर का पानी जमा हो गया जिसके चलते मरीजों के तीमारदार परेशान दिखे

बाइट मरीज परिजन।

दरिया बने पीबीएम अस्पताल में जमा पानी को लेकर जब हमने पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक से बात की तो उनका जवाब भी समझ से परे था, वे अपनी जिम्मेदारी से बचते हुए उन्होंने अस्पताल में जमा पानी का ठीकरा पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों पर डालते हुए कहा कि अस्पताल प्रशासन ने मानसून को लेकर पहले से तैयारियां शुरू कर दी थी लेकिन पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को अस्पताल की छतों की मरम्मत,सफाई के लिए पहले ही बता दिया था लेकिन पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, हालांकि अधीक्षक ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर अस्पताल में वाटर लागिंग की समीक्षा कर समाधान करने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि मरीजों को परेशानी ना हो।

बाइट पीके सैनी पीबीएम अस्पताल अधीक्षक।

वही पीबीएम में मानसून के दौरान मरीजों को हो रही परेशानी को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है, कांग्रेस के देहात अध्यक्ष बिशना राम सिहाग ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि हमारी सरकार ने पीबीएम अस्पताल में विकास के कार्य करवाए थे सरकार बदलते ही पिछले सरकार के कार्यकाल की समीक्षा के नाम पर अस्पताल में चल रहे विकास कार्यों को रोक दिया कुछ कामों के टेंडर रोक दिए जिसके चलते पीबीएम अस्पताल में अव्यवस्थाएं व्याप्त है जिसके चलते अस्पताल में भर्ती मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

बाइट बिशना राम सिहाग, जिलाध्यक्ष, देहात कांग्रेस।

फिलहाल अस्पताल प्रशासन अस्पताल में जमा पानी को निकालने की जद्दोजहद में जुटा हुआ है दूसरी ओर मौसम विभाग ने भी आगामी दिनों में जिले में भारी बरसात का अलर्ट जारी कर दिया है ऐसे में अस्पताल प्रशासन अस्पताल में हर साल होने वाली वाटर लागिंग की समस्या का समाधान कर मरीजों को राहत प्रदान की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com