
बीकानेर । जिले के बज्जू क्षेत्र में स्थित तेजपुरा की रोही में शुक्रवार देर रात को अचानक भीषण आग लग गई। आग बरालिया नाडा रोही में फैली, जिससे करीब 1 किलोमीटर क्षेत्र में फैली कींकर, फोग, खीप,जैसी बहुमूल्य वनस्पतियां जलकर राख हो गईं।यह हादसा बज्जू से करीब 4 किलोमीटर दूर हुआ, और आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास की दर्जनों ढाणियों में रहने वाले लोगों में भय और दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने बताया कि आग लगातार फैल रही है, जिससे खेतों और पशुओं को भी खतरा बना हुआ है।स्थानीय लोग आग बुझाने में जुटे हुए हैं, लेकिन तेज हवा और सूखे झाड़-झंखाड़ के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। मौके पर प्रशासनिक टीम और दमकल वाहन नहीं पहुंचने की स्थिति में ग्रामीणों को खुद ही प्रयास करने पड़ रहे हैं।ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से त्वरित सहायता और दमकल व्यवस्था की मांग की है, ताकि आग पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सके और जानमाल के नुकसान से बचा जा सके।