Share on WhatsApp

बीकानेर: बॉर्डर पर पाक की नापाक साजिश बेनकाब, ड्रोन से भेजी गई हेरोइन बरामद

बीकानेर: बॉर्डर पर पाक की नापाक साजिश बेनकाब, ड्रोन से भेजी गई हेरोइन बरामद

बीकानेर। जिले से लगती खाजूवाला अंतरराष्ट्रीय सीमा से एक बार फिर चिंताजनक खबर सामने आई है। अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक पाकिस्तान की ओर से की जा रही अवैध गतिविधियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। खाजूवाला थाना क्षेत्र के 40 केजेडी के पास बॉर्डर से सटे रेगिस्तानी इलाके में करीब 500 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। पुलिस, आर्मी इंटेलिजेंस की प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि यह मादक पदार्थ ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में गिराया गया। इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर बीएसएफ की टीम ने मौके पर कार्रवाई करते हुए हेरोइन को जब्त किया और इसकी सूचना खाजूवाला पुलिस को दी।सूचना मिलते ही खाजूवाला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद बीएसएफ और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आसपास के रेगिस्तानी क्षेत्र में गहन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस खेप को लेने के लिए कोई तस्कर सक्रिय तो नहीं था।गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए नशे की तस्करी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जो न केवल सीमावर्ती सुरक्षा के लिए बल्कि युवाओं के भविष्य के लिए भी बड़ा खतरा बनती जा रही हैं। सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं और तस्करी से जुड़े नेटवर्क तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com