

बीकानेर। पूर्व ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंचों से कहते हैं पानी और खून साथ-साथ नहीं बह सकते, लेकिन हकीकत यह है कि पोंग डेम से हजारों क्यूसेक पानी पाकिस्तान की तरफ बहाया जा रहा है, जबकि राजस्थान के किसान बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर ये बातें कहीं।
भाटी ने आरोप लगाया कि जो पानी राजस्थान के किसानों की फसलों को दिया जाना चाहिए वो पाकिस्तान को दिया जा रहा है। पोंग डेम की क्षमता 1420 फीट होने के बावजूद इसे सिर्फ 1380 फीट तक भरा जा रहा है और पानी व्यर्थ बहाया जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि डेम को कम से कम 1400 फीट तक भरा जाए ताकि रबी की बिजाई के समय राजस्थान के किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सके।
उन्होंने कहा कि मौजूदा चक्रीय क्रम में किसानों को केवल 3 समूह में से 1 समूह में पानी दिया जा रहा है, जिससे बारी 20–23 दिन बाद आती है। यह किसानों के साथ सरासर अन्याय है। यदि 4 समूह में से 2 समूह में पानी दिया जाए तो किसानों की बारी हर 7 दिन में आ सकती है।
पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी ने राज्य सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि बीकानेर जिले के ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति की हालत बदतर है। किसानों को कृषि कार्यों हेतु पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही और गांवों में घरेलू,कृषि बिजली व्यवस्था भी चरमराई हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की पीड़ा सुनने के बजाय जुमलो और वायदो में उलझी हुई है।
इन्हीं मुद्दों को लेकर 18 अगस्त 2025 को सुबह 11 बजे कर्मचारी मैदान, जिला कलक्टर कार्यालय के सामने बड़ा धरना और विरोध प्रदर्शन होगा, जिसमें श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र सहित बीकानेर जिले के किसान और कांग्रेस कार्यकर्ता भाग लेंगे।