बीकानेर।अजमेर में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता नगर खंड विपिन जिंदल के साथ अधिवक्ताओं द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार और मारपीट की घटना को लेकर बीकानेर में अभियंताओं व संवेदको में भारी रोष व्याप्त है। इसी को लेकर शनिवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग के सभी कर्मचारियों ने घटना के विरोध में एक दिन कार्य बहिष्कार कर अपना विरोध जताया। इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग परिसर में बीकानेर के विभिन्न विभागों के अभियंताओं और ठेकेदारों की बैठक आयोजित की गई।बैठक में 19 दिसंबर को अजमेर में हुई घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया गया। कर्मचारियों ने कहा कि सरकारी अधिकारियों के साथ इस प्रकार का व्यवहार अनुचित है और इससे प्रशासनिक व विकास कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। आरोपियों के खिलाफ उचित और ठोस कार्रवाई अमल में लाई जाए।
अभियंताओं ने जिला कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री कार्यालय को ज्ञापन प्रेषित कर दोषी अधिवक्ता का बार काउंसिल का लाइसेंस रद्द कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सरकारी अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग भी उठाई।