
बीकानेर । शहर के सदर थाना इलाके के चौखूंटी पुलिया के पास भीड़ का अजीबोगरीब इंसाफ देखने को मिला। पुलिया के पास राहगीरों से मोबाइल और पैसे छीनने वाले दो युवकों को बुरी तरह से पीटा। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो की वायस ऑफ बीकानेर पुष्टि नहीं करता। जानकारी के अनुसार छीना-झपटी करने वाले युवकों में एक युवक भागने में सफल रहा, लेकिन दूसरा भीड़ के हत्थे चढ़ गया। गुस्साई भीड़ ने उसकी जमकर धुनाई कर दी । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इलाके में लंबे समय से चोरी और छीनाझपटी की घटनाएं बढ़ रही थीं। जब इन युवकों को संदिग्ध हरकत करते देखा गया और फिर एक राहगीर से मोबाइल छीनते हुए पकड़ा गया, तो भीड़ ने खुद ही न्याय करने का फैसला कर लिया। देखते ही देखते लोगों ने युवक को घेर लिया और लात-घूंसों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। कुछ लोगों ने डंडों से भी वार किया।घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह भीड़ को शांत करवाकर आरोपी को हिरासत में लिया। हालांकि, इस घटना ने एक नई बहस को जन्म दिया है—क्या कानून के होते हुए भीड़ को खुद न्याय करने का हक है?कई लोगों का मानना है कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सुस्त कार्रवाई के कारण जनता का भरोसा टूट रहा है, और इसी कारण लोग खुद ही अपराधियों को सजा देने लगे हैं। इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस घटनाक्रम का वीडियो सामने आने के बाद यह सवाल भी उठता है कि क्या इस भीड़ को कानून का खौफ क्यों नहीं रहा? लोगों के आन स्पाट इंसाफ के इस वीडियो ने कानून व्यवस्था को आईना दिखा दिया है।