Share on WhatsApp

बीकानेर: गंदगी और धूल-जालों के बीच पकड़ा तेल उत्पादन,1950 किलो तेल किया सीज

बीकानेर: गंदगी और धूल-जालों के बीच पकड़ा तेल उत्पादन,1950 किलो तेल किया सीज

बीकानेर।शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत रविवार को बीकानेर के बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा विभाग ने निरीक्षण किया। इस दौरान तेल उत्पादन इकाई में गंदगी, धूल और जाले फैले मिले। जांच में खामियों के चलते करीब 1950 किलोग्राम तेल को रिपोर्ट आने तक सीज कर दिया गया।

 

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. पुखराज साध के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रवण कुमार वर्मा, सुरेन्द्र कुमार और भानु प्रताप सिंह ने मैसर्स उद्योग मंदिर पर छापामार कार्रवाई की। टीम ने पाया कि उत्पादन क्षेत्र की दीवारों पर धूल-जाले जमे हुए थे, कई जगह तेल लीक हो रहा था और उपकरणों पर चिकनाई की मोटी परत चढ़ी हुई थी। पक्षियों को रोकने के लिए कर्टेन तक नहीं लगे थे।

 

कार्रवाई के दौरान रिफाइंड कॉटनसीड ऑयल, फिल्टर्ड ग्राउंडनट ऑयल और रिफाइंड ग्राउंडनट ऑयल के तीन नमूने लिए गए। फिलहाल तेल को जांच पूरी होने तक सीज रखा गया है। जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com