
बीकानेर।प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में मंगलवार से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने जा रहा है। नए सत्र 2025-26 में कुल 365 दिनों में से 134 दिन स्कूल बंद रहेंगे, यानी सिर्फ 231 दिन ही कक्षाएं संचालित होंगी।
*रविवार और त्योहार मिलाकर 134 दिन अवकाश*
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट द्वारा जारी शिविरा पंचांग के अनुसार, 48 रविवारों के अलावा विभिन्न त्योहारों, जयंती और विशेष दिवसों के चलते स्कूलों में अवकाश रहेगा। कई छुट्टियां रविवार के दिन ही आ रही हैं, जिससे अलग से अवकाश नहीं मिलेगा।
*अवकाश की प्रमुख तिथियां:*
मध्यावधि अवकाश: 16 अक्टूबर से 27 अक्टूबर
सर्दी की छुट्टियां: 25 दिसम्बर से 5 जनवरी
गर्मी की छुट्टियां: 17 मई से 30 जून
*कुछ प्रमुख छुट्टियां रविवार को ही:*
6 जुलाई: मुहर्रम और रविवार एक ही दिन
2 अक्टूबर: दशहरा, गांधी जयंती और शास्त्री जयंती एक ही दिन, एक ही अवकाश मिलेगा
*अतिरिक्त छुट्टियां भी शामिल*
शैक्षणिक सत्र के दौरान राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलनों के लिए चार अतिरिक्त छुट्टियां भी दी जाएंगी।
छात्रों और अभिभावकों को इस पंचांग के अनुसार अपनी पढ़ाई और योजनाएं तय करनी होंगी, क्योंकि अब अवकाश और परीक्षा कार्यक्रम पहले से ही निर्धारित किए जा चुके हैं।
बाइट सीताराम जाट,माध्यमिक शिक्षा निदेशक।