Share on WhatsApp

बीकानेर: पालतू कुत्तों के काटने से उबाल पर मोहल्ला,सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर पर लगे गंभीर आरोप

बीकानेर: पालतू कुत्तों के काटने से उबाल पर मोहल्ला,सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर पर लगे गंभीर आरोप

बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी इन दिनों एक सोशल मीडिया से चर्चित युवती को लेकर चर्चा में है। बीकानेर की शेरनी नाम से पहचानी जाने वाली इंफ्लूएंसर पर बजरंगपुरी के मोहल्लेवासियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। बताया जा रहा है कि उनके पालतू कुत्तों के कारण क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है।स्थानीय लोगों के अनुसार युवती के घर में चार-पांच कुत्ते रखे गए हैं, जिन्हें कई बार गली में खुले छोड़ दिया जाता है। आरोप है कि इन कुत्तों ने मोहल्ले के छोटे बच्चों पर हमला किया है, जिससे परिजन दहशत में हैं। हाल ही में एक बच्चे के घायल होने के बाद जब परिवार ने आपत्ति जताई तो विवाद अचानक उग्र हो गया।मोहल्लेवासियों का कहना है कि शिकायत करने पर उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया और झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी गई। दूसरी ओर, इंफ्लूएंसर पक्ष ने भी पड़ोसियों पर मारपीट और धमकाने के आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है।मामला बढ़ने पर जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में दोनों पक्षों की ओर से परस्पर रिपोर्ट दर्ज हुई है। मोहल्ले वासियों ने प्रशासन से मांग की है कि पालतू कुत्तों को खुले में छोड़ने पर रोक लगाई जाए और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com