
बीकानेर । जिले के बज्जू क्षेत्र के मोडायत गांव चक 1एमडीएम में दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें बिजली विभाग की कथित लापरवाही के चलते एक युवक की जान चली गई। मृतक की पहचान मोडायत निवासी मनोज मेघवाल के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार मनोज बिजली के पोल पर कार्य करने चढ़ा था, इसी दौरान अचानक बिजली आपूर्ति चालू कर दी गई और वह करंट की चपेट में आ गया। बिजली का झटका इतना तेज था कि मनोज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद उसका शव पोल पर ही लटका रह गया।घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि बिना कोई चेतावनी या सूचना दिए बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई, जिससे यह हादसा हुआ। ग्रामीणों ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही ने एक गरीब परिवार को उजाड़ दिया है। लोगों ने दोषी कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।