
बीकानेर।मुक्ताप्रसाद नगर में हुए बुजुर्ग दंपत्ति हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। छह दिन पहले आर्मी से रिटायर्ड सूबेदार गोपाल वर्मा (67) और उनकी पत्नी निर्मला वर्मा (60) की हत्या के मामले में पुलिस ने पूर्व किराएदार अरुण ओझा, उसकी प्रेमिका प्रिया और एक अन्य युवक रोहित को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों ने लूट की नीयत से इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया। इस केस में कुछ अन्य आरोपियों की तलाश जारी है, जो यूपी के गाजियाबाद से जुड़े बताए जा रहे हैं।
*ऐसे हुआ हत्या का खुलासा*
बीकानेर के एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने प्रेस वार्ता में बताया कि मृतक दंपति के मकान में पहले अरुण ओझा और उसकी पत्नी प्रियंका किराए पर रहते थे। बाद में मकान खाली कर दिया, लेकिन संबंध बने रहे। इस दौरान अरुण के ससुर कर्मवीर और साले प्रियांशु अक्सर मृतक दंपति से संपर्क में रहते थे।
13 जुलाई की रात जब बुजुर्ग दंपति घर में अकेले थे, तो आरोपी घर में घुसे और चुन्नी से गला घोंटकर दोनों की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी घर से जेवरात और नकदी लूटकर फरार हो गए और मेन गेट पर ताला लगाकर बाहर से बंद कर दिया, जिससे घटना का किसी को शक न हो।
*शव मिलने में लग गए दो दिन*
हत्या के दो दिन बाद 15 जुलाई को पड़ोसियों को दुर्गंध आई। जब दंपति के बेटे ने कॉल किया और जवाब नहीं मिला, तो गोस्वामी चौक में रहने वाले अपने चाचा राधे वर्मा को मौके पर भेजा। वहां से दुर्गंध आने पर अनहोनी की आशंका के चलते चाचा राधे वर्मा ने मुक्ताप्रसाद थाने में फोन किया। घर के अंदर बुजुर्ग दंपति के सड़ी-गली हालत में शव को देंखकर सभी के होश फाख्ता हो गए। इसके बाद पुलिस जांच में जुटी और साइबर टीम की मदद से अरुण को डिटेन किया गया। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया।
*आरोपी तंत्र-मंत्र के बहाने भी करते थे भ्रमित*
जांच में सामने आया कि अरुण का ससुर कर्मवीर तंत्र-मंत्र में विश्वास करता था और इसी के बहाने बुजुर्ग दंपति को फांसने की कोशिश करता था। लूट की योजना भी इसी बहाने बनाई गई थी।
*पुलिस टीम को मिली सफलता*
इस हत्याकांड का खुलासा एडीएसपी सौरभ तिवारी, सीओ सिटी श्रवणदास, मुक्ताप्रसाद थाना प्रभारी बिजेंद्र शीला, कोतवाली प्रभारी जसवीर कुमार और साइबर एक्सपर्ट दीपक यादव की टीम ने मिलकर किया।पुलिस अब इस वारदात में शामिल यूपी के गाजियाबाद से आए अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। उनके खिलाफ भी सबूत जुटाए जा रहे हैं और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद है।