
बीकानेर। जिले के नाल थाने में आतंकी हमले की आशंका को लेकर मंगलवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल में संभागीय आयुक्त रवि कुमार सुरपुर, रेंज आईजी ओमप्रकाश सहित पुलिस, चिकित्सा, फायर ब्रिगेड और अन्य विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंचे।ड्रिल के दौरान हमले की सूचना मिलते ही कुछ ही मिनटों में एम्बुलेंस और दमकल की गाड़ियां थाने पर पहुंचीं। थाने में बंधक बनाए गए लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाने की मॉक प्रक्रिया की गई।संभागीय आयुक्त रवि कुमार सुरपुर ने मॉक ड्रिल के बाद बताया कि सभी विभागों की तैयारियां संतोषजनक रहीं और किसी भी विभाग के कार्य में लापरवाही नहीं देखी गई। वहीं, रेंज आईजी ओमप्रकाश ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी समय पर पहुंचे और कुछ ही समय में मोर्चा संभाल लिया गया।
हालांकि, मॉक ड्रिल के दौरान कुछ तकनीकी खामियों की पहचान की गई, जिन्हें जल्द सुधारने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों ने इस अभ्यास को सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा और मजबूती के लिहाज से महत्वपूर्ण बताया।