Share on WhatsApp

बीकानेर:जेल में सिम के साथ मिले मोबाइल, कैदी बैठे भूख हड़ताल पर

बीकानेर‌। केंद्रीय कारागार में कल हुई मारपीट के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है जेल प्रशासन के रवैए के खिलाफ कैदी भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। दरअसल ‌‌ केंद्रीय कारागार में जेल प्रशासन के द्वारा मोबाइल की तलाशी के दौरान लगभग 9 मोबाइल 8 सिम मिलने के बाद कैदियों मैं तलाशी का खौफ बन गया है। तलाशी अभियान के बाद ‌बीछवाल केन्द्रीय कारागृह में बड़ी संख्या में कैदी भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। दरअसल पूरा मामला मंगलवार को जेल में हुई दो गुटों की लड़ाई के बाद उपजा। जिसके बाद जेल प्रशासन ने जेल में सघन तलाशी अभियान चलाया। जिसमें बड़ी संख्या में कैदियों के पास मोबाइल मिले। जिसके बाद कैदी भूख हड़ताल पर चले गये। जेल अधीक्षक टी अनंतेश्वर के अनुसार कैदी भूख हड़ताल पर बैठे है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को जेल में कैदियों के दो गुट में मारपीट हो गई, जिसके बाद जेल प्रशासन ने सख्ताई करते हुए कैदियों की तलाशी शुरू। इस दौरान कैदियों के पास मोबाइल फोन मिले। तलाशी के दौरान पांच नंबर बैरक से 9 सिम कार्ड और 8 सिम मिले हैं‌। जेल प्रशासन ने इस संबंध में नौ कैदियों के खिलाफ बीछवाल थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com