
बीकानेर। जिले के नोखा तहसील के जसरासर थाना क्षेत्र के उड़सर गांव में अचानक हुए हादसे ने लोगों को दहला दिया। घर में चार्जिंग पर लगाया मोबाइल अचानक धमाके के साथ फट गया। इस हादसे में दो सगे भाई झुलसकर घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार उड़सर निवासी अनोपाराम बिश्नोई के बेटे पवन और पंकज ने रात को फोन चार्जिंग पर लगाया था। सुबह जैसे ही मोबाइल को हाथ में लिया गया, अचानक जोरदार धमाका हो गया। विस्फोट से दोनों भाइयों के हाथ और चेहरा झुलस गया।
ग्रामीणों ने तुरंत दोनों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने पवन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी, जबकि पंकज की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज जारी है।