
बीकानेर। शहर के जूनागढ़ किले के पास बड़ा हनुमान मंदिर के समीप उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बाइक सवार युवक की जेब में रखा मोबाइल फोन अचानक फट गया। हादसे में युवक के कपड़े जल गए और वह झुलस गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक मंदिर क्षेत्र से गुजर रहा था तभी उसकी पैंट की जेब में आग लग गई। कुछ ही पलों में मोबाइल से निकली चिंगारियों ने उसकी पैंट को जला डाला और उसकी त्वचा तक झुलस गई।घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए युवक को संभाला और पानी डालकर जलती पैंट और मोबाइल की आग को बुझाया। युवक की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक की जेब में रखे मोबाइल में आग कैसे लगी। आपको बता दें कि बीकानेर इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में हो सकता यह मोबाइल ओवरहीटिंग की वजह से फट गया ऐसी संभावना जताई जा रही है।