बीकानेर।सरकार के दो साल पूरे होने पर प्रभारी मंत्री और चिकित्सा मंत्री की संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास खुलकर नाराज़ हो गए। शहर के विकास कार्यों को लेकर पत्रकारों के सवालों पर पीछे खड़े विधायक का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने मंच से ही अपनी आपत्ति दर्ज कराई।विधायक व्यास ने दो टूक कहा विधायक बराबर घूमता है। आप मेरे साथ चलिए, कितने काम चल रहे हैं खुद देख लीजिए। मैं हर वार्ड में घूम रहा हूं, फिर भी आप कह रहे हैं कि विधायक काम नहीं कर रहा।उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आप पत्रकार हैं, इसका मतलब यह नहीं कि मनचाहा कुछ भी बोलेंगे।इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर विधायक व्यास के साथ बार-बार ऐसा व्यवहार क्यों होता है। आज भी विधायक के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पहले ही विकास रथ रवाना कर दिए गए। वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विधायक खड़े रहे, जबकि अधिकारी बैठे रहे, जो प्रोटोकॉल के विपरीत माना जा रहा है।सरकार की दो साल की उपलब्धियों को सामने रखने के बजाय यह घटनाक्रम मीडिया की सुर्खियां बन गया। बाद में पत्रकारों से बातचीत में विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि वे अपनी बात उचित मंच पर रखेंगे और प्रशासन को अपनी नाराज़गी जता दी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी का अपमान करना मेरे स्वभाव में नहीं है।घटना के बाद राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है,